Thursday, April 4, 2013

नम

नम  सी आखों के साये में आज फिर तुम मुस्कुराते नज़र आये,
दबी हुई सिसकियों में महफूज़ हैं तेरे साये 
उस मक़ाम पे जुदा हुए आप हमसे ,
जब ज़िन्दगी में नए मौसम का आगाज़ था ....
  
अब  शायद  मुस्कुराने के बहाने कम से, थके से होंगे ,
पर हँसना पड़ेगा , उसके लिए जो शायद गम की जुबान नहीं समझती 
जिसकी किल्करीओं में बस जीने की आस है 
जिसने आज तक दरक्थ को जड़ से टूटते हुए नहीं देखा ....


No comments:

Post a Comment