Gond in Hindi...means glue...glue that helps you hold on to those pieces of life...your hope,dreams and assorted stuff that rest of the world works really hard to crush...
ज़िन्दगी के छोटे छोटे टुकड़े कभी कभार चिल्ला उठते हैं
दोस्त ,हमें जोड़ने का वो गोंद ,ढून्ढ लाओ ना
और जलाओ वह सपनो की धीमी आंच ,हलकी सी , गोंद को पिघलाती हुई ,
मकसद की उस गोंद से जो कभी आखों से आसूं बनकर निकली थी ..
माना ,पत्थरों से टकराकर हम टुकड़े रोज़ चकनाचूर होते हैं ,
वक़्त के थपेड़ों से उलटे पुल्टे होकर यहाँ वहां भटक जातें ...
ज़िन्दगी के छोटे छोटे टुकड़े कभी कभार चिल्ला उठते हैं
दोस्त ,हमें जोड़ने का वो गोंद ,ढून्ढ लाओ ना
और जलाओ वह सपनो की धीमी आंच ,हलकी सी , गोंद को पिघलाती हुई ,
मकसद की उस गोंद से जो कभी आखों से आसूं बनकर निकली थी ..
माना ,पत्थरों से टकराकर हम टुकड़े रोज़ चकनाचूर होते हैं ,
वक़्त के थपेड़ों से उलटे पुल्टे होकर यहाँ वहां भटक जातें ...
No comments:
Post a Comment