IStory
Tuesday, April 23, 2013
हंस लें आज
शायद सवालों के दायरे में जवाब कहीं खो से गए
खामोश सन्नाटों में , हंसी के फुहारे सो से गए
बड़ी दिवाली के इंतज़ार में , रोशन ख़ुशी के मौके फिसलते रहे
चलो आज बेवजह हंस लें, कल शायद बरसात की बूंदों में आसूं छिपाने पड़ें
Thursday, April 4, 2013
नम
नम सी आखों के साये में आज फिर तुम मुस्कुराते नज़र आये,
दबी हुई सिसकियों में महफूज़ हैं तेरे साये
उस मक़ाम पे जुदा हुए आप हमसे ,
जब ज़िन्दगी में नए मौसम का आगाज़ था ....
अब शायद मुस्कुराने के बहाने कम से, थके से होंगे ,
पर हँसना पड़ेगा , उसके लिए जो शायद गम की जुबान नहीं समझती
जिसकी किल्करीओं में बस जीने की आस है
जिसने आज तक दरक्थ को जड़ से टूटते हुए नहीं देखा ....
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Comments (Atom)