Long time no post.
Anywho, coming straight to point.
I hate winters...They are cold, mean and blah.
But a train trip to Chandigarh this week made me stop for a while.
Looking at all those less fortunate who have to sleep on the road side. No...it cannot get any worse.
रात क्यों होती है? आखिर रात क्यों होती है?
काली सी, मेरे घर की टूटी हुए खिड़की से,
जर्जर सी दीवारों से सीपते, छुपते छुपाते हुए
आ धमकती है उस फटी चादर के छेदों से।
बेलिहाज़ सी काली परछाईआं खड़ी हो जातीं हैं,
घुटनों में, सासों में, सर में, दर्द भी घुट घुट के धड़कता है।।।
और में उस छोटी सी चादर में सपना देखता हूँ,
उस दिन का, जब एक साफ़ सफ़ेद चादर, जिस्म को ढाक लेगी।।
दर्द भी आजाद बेफिक्र होगा, घूमेगा,
कहीं और ठिठुरने, ठिठुराने के लिए एक गरीब ढूँढेगा।।।
Anywho, coming straight to point.
I hate winters...They are cold, mean and blah.
But a train trip to Chandigarh this week made me stop for a while.
Looking at all those less fortunate who have to sleep on the road side. No...it cannot get any worse.
रात क्यों होती है? आखिर रात क्यों होती है?
काली सी, मेरे घर की टूटी हुए खिड़की से,
जर्जर सी दीवारों से सीपते, छुपते छुपाते हुए
आ धमकती है उस फटी चादर के छेदों से।
बेलिहाज़ सी काली परछाईआं खड़ी हो जातीं हैं,
घुटनों में, सासों में, सर में, दर्द भी घुट घुट के धड़कता है।।।
और में उस छोटी सी चादर में सपना देखता हूँ,
उस दिन का, जब एक साफ़ सफ़ेद चादर, जिस्म को ढाक लेगी।।
दर्द भी आजाद बेफिक्र होगा, घूमेगा,
कहीं और ठिठुरने, ठिठुराने के लिए एक गरीब ढूँढेगा।।।
No comments:
Post a Comment