Monday, February 21, 2011

अकेली ख़ामोशी...

Hindi version of a theme that I had written before ( Silence...a little alone ) , always felt that it would come out better in Hindi....thnx again...google translitration..

ख़ामोशी, अनमने से बच्चे की तरह,
जिसे उसका खिलौना न मिला हो,
गाल फुला कर,अकेले उस कोने में तकती हमें,
जहाँ उसे सब देख सकें ,और महसूस करें,कोई नाराज़ है.

शोर मचाती,मगर ,डरते हुए,रुक जाती जब उसे घूरा जाता,
चीज़ें जान बूझ के गिराती,बेफकूफ ख़ामोशी,सन्नाटे को ही तोड़ने पर तुली हुई,
गुस्सा  मैं,पहुंचा उसके पास,पूछा,क्यों चुप चाप नहीं बैठती ,
गोल सी आखें घुमा कर बोली,मासूम सी ख़ामोशी,"थोड़ी अकेली हूँ,मेरे साथ बैठोगे??"
 


No comments:

Post a Comment